अगर आप किसी लड़की को डेट पर बुलाना चाहते हो पर आपको समझ में नहीं आ रहा है, कि Ladki Ko Date Pe Kaise Bulaye यदि ऐसी बात है, तो आप बिल्कुल परेशान ना हो मैं आपको इसी विषय पर आज टिप्स देने वाला हूं। लड़की तभी आपके किसी भी काम को करने के लिए या फिर डेट पर जाने के लिए राजी होगी, जब तक आप उसका दिल नहीं जीतते और विश्वास नहीं जीत लेते हो।
लड़की को डेट पर बुलाने के लिए सबसे पहले इसका सबसे ज्यादा करीबी बनने की कोशिश करो और जितना हो सके उतना उसके साथ फ्रेंडली व्यवहार करो ताकि वह आपके साथ भूल मिलकर रहे और आपकी बात मानने को तैयार हो जाए। इसके अलावा भी कई सारे अन्य तरीके हैं, जिसकी चर्चा आज हम इस लेख में करने वाले हैं और आपको यकीन मानिए एक से बढ़कर एक चीज पता चलेगा।
लड़की को डेट पर कैसे बुलाएं
डायरेक्ट लड़की को डेट के लिए ना पूछे थोड़ी उससे बातें करें और उसके बाद “उससे कहे की क्या नई रेस्टोरेंट पर तुम कॉफी पीने मेरे साथ चलोगी?” या फिर “मैं तुम्हें और अच्छे से और करीब से जानना चाहता हूं” या फिर “अगर तुम कंफर्टेबल हो तो क्या हम साथ में चल सकते हैं?” इस प्रकार उसे डेट पर बुलाए।
इसके अलावा भी बहुत सारे ऐसे तरीके हैं, जिनके जरिए आप लड़की को डेट पर चलने के लिए पूछ सकते हो और उसे मना सकते हो। उन सभी तरीकों के बारे में जानने के लिए आप लेख को नीचे तक ध्यान से पढ़ें और किसी भी टिप्स को इग्नोर ना करें।
1. डेट पर चलने के लिए उसका ट्रस्ट जीते
किसी भी लड़की को डेट पर चलने के लिए तुरंत नहीं पूछ सकते जब तक कि आप उसका ट्रस्ट नहीं जीत लेते हो। सबसे पहले तो आपको लड़की को डेट पर बुलाने के लिए उसका ट्रस्ट जितना है और यह कैसे करना है, आपको बेहतर तरीके से मालूम होना चाहिए।
कम समय में लड़की का विश्वास कैसे जीते
- अच्छा व्यवहार करें।
- अपना और उसके बीच एक दायरा बनाएं।
- उसके लिए समय निकालो।
- हमेशा उसके प्रति लॉयल रहे।
- जरूरत पड़ने पर उसकी हेल्प के लिए तैयार रहें।
2. लड़की के बिहेवियर को समझें
किसी भी लड़की को डेट पर तभी बुलाना चाहिए या फिर उसे डेट के लिए पूछना चाहिए जब आपको उसका बिहेवियर अच्छे से मालूम हो।
मान लीजिए लड़की को डेट पर जाना पसंद नहीं हो और आप उससे पूछ रहे हैं, तो उसे अच्छा नहीं लगेगा और हो सकता है, कि वह आपसे थोड़ी बहुत नाराज भी हो जाए। इसीलिए आप उसके बिहेवियर को समझें और तभी डेट पर बुलाए।
3. लड़की के साथ थोड़ा कैजुअल हों
लड़की को डेट पर बुलाने से पहले आपको उसके साथ कैजुअल होना होगा और जब कोई भी लड़की किसी के साथ कैजुअल होती है तो वह कहीं पर भी जाने के लिए तैयार भी आसानी से हो जाती है।
इसीलिए लड़की के साथ थोड़ा कैजुअल हो जाए और लड़की भी आपके साथ कंफर्टेबल होगी।
4. सही टाइम का इंतजार करे
हो सके तो लड़की को डेट पर बुलाने के लिए सही टाइम का इंतजार करना आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। सबसे पहले तो पता करें लड़की के लिए कोई स्पेशल तारीख या फिर स्पेशल दिन कौन सा है?
इसके बाद उसे दिन का आप इंतजार करें और जब वह दिन आ जाए तब आप एक बार उससे डेट पर जाने के लिए कहें। 80% से भी काफी ज्यादा संभावना है, की लड़की उस दिन आपके साथ डेट पर जाने के लिए मान जाए।
इसे भी पढ़ें- डेट पर लड़की से क्या बात करें?
5. लड़की से कंफर्ट के बारे में पूछे
मान लीजिए अपने लड़की से डेट पर जाने के लिए पूछा और लड़की भी राजी हो गई है, पर आप अगर उसके आपको 100% चांस में परिवर्तित करना चाहते हो तो इसके लिए आप उससे पूछे कि आप किस प्रकार की डेट में कंफर्ट है।
मतलब की कैसा डेट वह चाहती है और किस जगह पर डेट करना चाहती है आदि। उसी हिसाब से आप अपनी डेट की प्लानिंग करें और लड़की को डेट पर ले जाएं।
6. फाइनली लड़की से डेट के लिए पूछे
अब इतना सब कुछ कर लेने के बाद आपको लड़की से डेट पर चलने के लिए पूछना है। ध्यान रहे आपका स्वभाव बिल्कुल शांत होना चाहिए और आप पूरे कॉन्फिडेंट होने चाहिए।
लड़की अगर हां करती है, तो एक अच्छी सी डेट निर्धारित करें और उस डेट पर लड़की को लेकर जाएं और उसकी खातेदारी करें, ताकि वह आपके और करीब आ सकती।
इसे भी पढ़ें- अपनी पहली डेट पर क्या करें?
लड़की को डेट पर जाने के लिए क्या ना कहें
- कभी भी ओवर एक्साइटमेंट के साथ उसे डेट पर जाने के लिए ना पूछे।
- बात करने और डेट पर चलने के लिए पूछने के दौरान आप नर्वस ना हो।
- डेट पर चलने के लिए केवल एक बार ही पूछे बार-बार उसे परेशान ना करें।
- कभी भी लड़की को ऐसा ना जाता है, कि आप उसके साथ जबरदस्ती कर रहे हो डेट पर जाने के लिए।
- कभी भी लड़की को डेट पर चलने के लिए और उससे पूछने के लिए गलत शब्द का इस्तेमाल न करें।
निष्कर्ष
Ladki Ko Date Pe Kaise Bulaye से संबंधित हमने लेख में आप सभी लड़कों को बेस्ट टिप्स प्रदान किया है। हम उम्मीद करते हैं की टिप्स को पढ़ने के बाद आप उसे आजमाएंगे और लड़की भी आपके साथ डेट करने के लिए राजी हो जाएगी।
यदि आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ इसे शेयर करें और साथ ही साथ किसी भी प्रकार के प्रश्न का जवाब जानने के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछेंगे।