अगर आप ब्लाइंड डेटिंग करना चाहते हो पर आपको समझ नहीं आ रहा है, कि Blind Dating Kaise Kare तो आज के इस लेख में आपको इसी विषय पर बेस्ट टिप्स मिलने वाली है। ब्लाइंड डेटिंग को लेकर के लोगों के मन में काफी ज्यादा डाउट होता है और इतना ही नहीं उन्हें डर होता है, कि उनकी डेट सफल हो पाएगी या फिर नहीं। इसी से संबंधित लेख में जानकारी के बारे में जानने के लिए आप इसे शुरू से लेकर अंतिम तक पढ़े और किसी भी टिप्स को बिल्कुल भी इग्नौर ना करें।
ब्लाइंड डेटिंग क्या है
ब्लाइंड डबिंग में लड़का या फिर लड़की एक दूसरे को कभी भी पहले नहीं मिले होते हैं और ना ही देखे होते हैं। बस उनकी बातें सोशल मीडिया पर या फिर डेटिंग एप पर चैट के माध्यम से या फिर कॉल के माध्यम से ही हुई होती है, किसी चीज को ब्लाइंड डेटिंग कहते हैं।
ब्लाइंड डेटिंग कैसे करें
ब्लाइंड डेटिंग में आप पहले तो नर्वस ना हो। इसके अलावा आपको समय पर पहुंचना चाहिए और अपने पार्टनर से अच्छा बिहेवियर करना चाहिए, किसी भी नशीले पदार्थ का सेवन करके ब्लाइंड डेट पर न जाए और ना ही एकदम से सामने वाले को अपने बारे में सब कुछ बताएं।
ब्लाइंड डेटिंग करने के दौरान आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए और इसके लिए आप नीचे बताए गए टिप्स को ध्यान से पढ़ें।
1. ब्लाइंड डेटिंग से पहले फोन कॉल पर बात करें
ब्लाइंड डेट डिसाइड करने से पहले आपको चाहिए कि सामने वाले से आप एक बार फोन कॉल पर भी बात कर चुके हो। सोशल मीडिया पर या फिर सिर्फ ऑनलाइन डेटिंग एप के माध्यम से ही बातचीत करना सही नहीं है, वास्तविक रूप में कॉल पर बात करने से सामने वाले का बिहेवियर और उसके ह्यूमन नेचर के बारे में थोड़ा पता चल जाता है।
2. ब्लाइंड डेट को लेकर के नर्वस ना हो
आप चाहे लड़का हो या फिर लड़की ब्लाइंड डेट को लेकर के आपको नर्वस नहीं होना चाहिए। आपके पूरे कॉन्फिडेंस के साथ सामने वाले से मिलना है, अगर आप नर्वस होकर मिलेंगे तो कुछ ऐसा लगेगा कि आप कमजोर हो और वह आगे चलकर इसका फायदा उठा सकता /सकती है, इसलिए कॉन्फिडेंट होना जरूरी है।
3. ब्लाइंड डेटिंग के लिए सुरक्षित जगह चुने
ब्लाइंड डेटिंग को करने के लिए आपके सामने वाले से एक सुरक्षित जगह पर मिलने के लिए बुलाना है और आप इसके लिए कोई पब्लिक स्पेस पर मौजूद होटल या फिर रेस्टोरेंट का सहारा ले सकते हो। अगर आप इसमें भी कंफर्टेबल नहीं है, तो आप अपने एरिया के किसी बेस्ट पार्क में भी ब्लाइंड डेटिंग कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- डेट पर लड़की को कैसे बुलाएं?
4. ब्लाइंड डेट से पहले प्रोफाइल चेक करें
आप जिस किसी के साथ भी ब्लाइंड डेट डिसाइड कर रहे हैं, उसे अंजाम देने से पहले आपके सामने वाले के बारे में अच्छे से जानना होगा और इसके लिए आप उसके सोशल मीडिया प्रोफाइल को अच्छे से देखें। किसी के भी सोशल मीडिया अकाउंट्स और प्रोफाइल को देखकर के उसके इंटरेस्ट और बिहेवियर के बारे में थोड़ा बहुत तो अंदाजा लग ही जाता है।
5. ब्लाइंड डेटिंग में सकारात्मक बातें करें
ब्लाइंड डेटिंग करने के दौरान आप सामने वाले से सकारात्मक बातें करने की कोशिश करें। बातों ही बातों में आप उसके बारे में और भी बेहतर तरीके से जानने की कोशिश करें। सकारात्मक बातें करने से आप खुद को भी काफी सहज महसूस करेंगे इसीलिए ब्लाइंड डेटिंग पर इस चीज को भी ध्यान में दें।
6. ब्लाइंड डेटिंग में सामने वाली की बॉडी लैंग्वेज समझे
ब्लाइंड डबिंग में बातचीत के दौरान सामने वाले के बॉडी लैंग्वेज को भी समझने की कोशिश करें। कभी-कभी जो जबान नहीं कहती, वह बॉडी लैंग्वेज की काफी कुछ कह देती है। अगर आपने सामने वाले के बॉडी लैंग्वेज को समझ लिया तो उसके बर्ताव को भी आप आसानी से समझ सकते हैं और इतना ही नहीं सामने वाले की थिंकिंग के बारे में भी उसके बॉडी लैंग्वेज से पता लगाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- ऑनलाइन लड़कियों से चैट कैसे करें?
7. ब्लाइंड डेटिंग पर कभी भी नशीले पदार्थ का सेवन करके ना जाए
लड़का हो या फिर लड़की उसे चाहिए कि उसकी ब्लाइंड डेटिंग पर आप कोई भी नशीले पदार्थ का सेवन करके ना जाए। नशीले पदार्थ का सेवन करके जाने पर आपका इंप्रेशन सामने वाले के ऊपर अच्छा तो पड़ेगा ही नहीं और साथ ही साथ आप भी उसे ठीक तरीके से समझ नहीं पाएंगे। आपको ब्लाइंड डेट पूरे होशो हवास में करनी चाहिए यह आपका फ्यूचर को लेकर भी काफी महत्वपूर्ण है।
8. ब्लाइंड डेट पर अपनी पर्सनल इनफॉरमेशन शेयर ना करें
कभी भी ब्लाइंड डेट पर आपको अपनी पर्सनल इनफॉरमेशन शेयर नहीं करनी चाहिए। आप शायद भूल रहे हैं, सामने वाले से आपकी पहली बार वास्तविक रूप में फेस टू फेस मुलाकात हो रही। आप जितना काम हो सके उतना कम अपने बारे में बताएं पर जो भी बताएं वह सही ही बताएं।
निष्कर्ष
आज हमने अपने इस महत्वपूर्ण लेख में लड़के एवं लड़कियों को Blind Dating Kaise Kare के बारे में बहुत इंपोर्टेंट टिप्स प्रदान की है। अगर आपके लिए यह जानकारी जरा से भी उपयोगी साबित हुई हो तो आप इसे सोशल मीडिया पर अन्य दोस्तों के साथ भी शेयर करें। इसके अलावा ब्लाइंड डेटिंग से संबंधित कोई भी सवाल या फिर टिप्स के लिए आप नीचे कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल करना ना भूले।